एक समय था जब अजीमगंज में वहां के स्थानीय फल ही मिलते थे पर वो सस्ते होते थे। आजके प्रचलित फल अनार, सेव आदि थोड़ी बहुत मात्रा में कोलकाता से आते थे और महंगे होते थे।
मैं उन फलों के नाम आज याद कर रहा था, अगर आप कुछ जोड़ सकें तो इस सूची को समृद्ध करें।
केला, पपीता, नारंगी (संतरा नही), सपाटु (सफेदा, चीकू), शरीफा (सीताफल), बेर, पेमली बेर, फालसा, जामुन, सफेद जामुन, नेचु (लीची), कटहल, सपड़ी आम (अमरूद), खरबूजा, तरबूज, डाव (नारियल), खजूर, तलखुन (ताड़), बड़ा नेबु (बिजोरा), और सबसे ज्यादा *फलों का राजा आम।*
इसके अलावा अमड़ा, कमरख, करौंदा, आंवला और जलपाई को भी फलों की श्रेणी में रखा जा सकता है।
ज्योति कोठारी