Tuesday, January 12, 2010

अजय बोथरा एवं रविन्द्र श्रीमाल तुलापट्टी, पंचायती मंदिर कोलकाता के लिए निर्वाचित

मुर्शिदाबाद शहरवाली समाज के श्री अजय बोथरा एवं श्री रविन्द्र श्रीमाल तुलापट्टी, पंचायती मंदिर, कोलकाता के लिए हुए चुनाव में निर्वाचित हुए हैं. ये दोनों ही अजीमगंज के हैं एवं वर्त्तमान में कोलकाता में रहते हैं. श्री अजय बोथरा श्रीचंद जी बोथरा के पौत्र एवं श्री रविन्द्र श्रीमाल श्री कांतिलाल जी श्रीमाल के पुत्र हैं. 
वधाई!  
यह चुनाव १० जनवरी को जैन भवन में संपन्न हुआ. जैन समाज के लगभग ११०० लोगों से इस मतदान में भाग लिया.शहरवाली समाज के कुल चार लोगों ने इस निर्वाचन में भाग लिया था जिनमे से दो चुने गए.

श्री शांतिनाथ स्वामी पंचायती मंदिर, तुलापट्टी, कोलकाता में परंपरागत रूप से दो सदस्य शहरवाली समाज से, दो सदस्य जौहरी साथ से एवं तीन  सदस्य कोलकाता मारवाड़ी साथ से चुने जाते हैं. इस वार भी उसी के अनुरूप चुने गए हैं.

विमल महमवाल एवं राजकुमार बोथरा जौहरी साथ से निर्वाचित 
View photos of Murshidabad in Google maps

Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.

allvoices

No comments:

Post a Comment