Friday, February 24, 2012

शहरवाली बोली के कुछ और उदहारण: मुर्शिदाबाद की भाषा भाग ४


शहरवाली बोली के कुछ और उदहारण: मुर्शिदाबाद की भाषा   

१. सपरीआम ठो डम्बक हो गिया है.
२. होली में सांग सजेगा.
३. होली में बिहोद्दापना मत करियो.
४. दूरखेली के दिन रंग से नई अबीर से खेला जाये.
५. अभी कचमिट्ठी आम नई आवेगा.
६. पक्का आम आबे तब अमोट बना लीजो.  
७. मझाइन लोग का नाच देखियो थो?
८. कोठीवाली में लिखना आबे?
९. बाउजी, बाबाजी और बडियामा हूँआँ आमङि. तुमलोग भी अइयो.
१०. बऊ पिरे से कब आबेगी?
११. जानिवासे में कौन रहेगा?
१२. बराती विदे में क्या दोगे?
१३. बऊ भात कल है.
१४. बड़ा नेबू का गाछ पोत दियो?
१५. छुमारे का गोली बना है.
१६. बोड़े का बुंदिया आजकल कम बने.
१७. चौदस को डुबकी का झोल, इंडल और भात के संग खाने के लिए चुरा बना लीजो. रहड़ का खिचड़ी बनाओ तो अम्बल पानी भी बना लीजो.
१८. चूले में टिकड़ा बनाओ तो फौंक में दाल चढ़ा दीजो. बटुए को बाउली से उतारियो.
१९. बेसन का उल्टा एकदम चिमड़ा हो गिया है.
२०. बाईजी, मिरचाई का बुकनी कहाँ है? 
२१. आम का कूचा बनायो हो?


सभी पाठकों से अनुरोध है की शहरवाली बोली से संवंधित कोई उदहारण अगर आपको याद आये तो हमें लिख कर भेजिए. यह बोली अब लुप्त प्राय है और इसके संरक्षण की आवश्यकता है. इस काम में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है. 

शहरवाली शब्दों का वाक्य प्रयोग: मुर्शिदाबाद की बोली भाग २

शहरवाली शब्दों का वाक्य प्रयोग: मुर्शिदाबाद की बोली


Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.

allvoices

New Dharmshala at Jiaganj


Jiaganj Sri Sangh is in process of building a new Jain Dharamshala. The new Dharamshala is being constructed at Mahajan Patti between Sri Sambhavnath and Sri Vimalnath temple.

It will be an addition to Ayambial khata at sri Vimalnath temple premises which is the only Dharmashala at Jiaganj till date. The new one will add facilities to the tourists and pilgrims of Murshidabad. It will also facilitate non resident Shaharwali people.

Thanks to Jiaganj Sri Sangh.

Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.

allvoices

Thursday, February 23, 2012

Shital Chand Bothra expired


Sri Shital Chand Bothra, former president, Azimganj Sri Sangh expired last week. He was 85. He headed Azimganj Sri Sangh for several years and left the post last year succeeded by Sri Bijaypal Singh Bachchhawat. He belonged to famous Bothra family and was son of late Sri Nihalchand Bothra. Sri Shitalchand Bothra was married at Beldanga.

He had two sons Mihirchand and Manichand. Manichand Bothra was a famous Jain singer who expired three years back at young age.

Mohit Bothra, his grand son informed me today that  बारह व्रत की पूजा will be observed on February 27, 2012 at Sri Neminath Swami temple, Azimganj.

My last meeting with Manichand Bothra

Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.

allvoices

Friday, February 10, 2012

शहरवाली शब्दों का वाक्यों में प्रयोग: मुर्शिदाबाद की बोली भाग ३


शहरवाली शब्दों का वाक्यों में प्रयोग: मुर्शिदाबाद की बोली के कुछ और उदाहरण 

शहरवाली  भाषा में कुछ बहुत ही मज़ेदार शब्द हैं जो अन्य स्थानों पर लगभग नहीं बोला जाता है. मैं यहाँ पर ऐसे कुछ शब्दों को वाक्यों में प्रयोग कर रहा हूँ और उनके अर्थ निकलने के लिए पाठकों को प्रेरित करता हूँ.

१. तरकारी एकदम झग्गा झोल कर दियो हो.

२. रमेश एकदम बाबल बिंडा हो गिया है. खाली इधर उधर घूरता रए. पता नई क्या घुरुर घुरुर करे. भुआमा उसको खूब बक्किन किन्तु उ तो कोइका धार इ नई धारे. रोज बकनी खाए तो भी कोई असर नई होए.

३. बेसी पक गियो हो.

४. आजकल का लड़काबाला लोग जो हुआ है न!

५. हम क्या तुमरे कुछ लगें नई?

६. तुम तो एक दम बिलल्ले हो गियो हो.   

७. उसको बुखार हुआ था तो कबराज जी को दिखाईस था.  

८ भोर से इ चारू तरफ पाका पाकी करे हे

९ न्हाने घर को एकदम गन्दा कर दिस है, गोट्टे दल जम गिया है



Jain and Jainism

शहरवाली शब्दों का वाक्य प्रयोग: मुर्शिदाबाद की बोली भाग २

शहरवाली शब्दों का वाक्य प्रयोग: मुर्शिदाबाद की बोली भाग १
 
शहरवाली शब्दकोश (शब्दावली) Murshidabad dictionary



Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.

allvoices

Thursday, February 2, 2012

शहरवाली शब्दों का वाक्य प्रयोग: मुर्शिदाबाद की बोली भाग २


शहरवाली शब्दों का वाक्यों में प्रयोग: मुर्शिदाबाद की बोली के कुछ और उदाहरण   पास में उसके हिंदी अर्थ भी दिए गए हैं. 

सूरज कल खाईस था. : सूरज ने कल खाया था.

उषा तो इ काम किस इ नइ. : उषा ने ये काम किया ही नहीं.

शुधा हम को चिनिस नइ. : शुधा ने मुझे पहचाना नहीं.

तुम उसको बोलियों थो?:   तुमने उसे बोला था?

राजा कल कोई काम नई करिस था. : राजा ने कल कोई काम नहीं किया था.

सभी पाठकों से अनुरोध है की वे अपनी ओर से इस ब्लॉग में कुछ जोड़ते रहें. इस से मुर्शिदाबाद  की संस्कृति को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. इस ब्लॉग में जोड़ने के लिए कृपया मुझे jyoti _kothari @yahoo.com  में मुझे मेल करें. कृपया इस ब्लॉग को "Follow "  करें जिससे हर नई जानकारी आप तक सहजता से पहुच सके. "Follow " करने के लिए ब्लॉग के दाहिने हिस्से में "Follow " पर क्लिक करें.

शहरवाली शब्दों का वाक्य प्रयोग: मुर्शिदाबाद की बोली भाग १
 
शहरवाली शब्दकोश (शब्दावली) Murshidabad dictionary

Jain and Jainism

Thanks,
(Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry)
info@vardhamangems.com
Please follow us on facebook for latest updates.


allvoices

Wednesday, February 1, 2012

शहरवाली शब्दों का वाक्य प्रयोग: मुर्शिदाबाद की बोली


शहरवाली शब्दों का वाक्य प्रयोग: मुर्शिदाबाद की बोली के कुछ उदाहरण   पास में उसके हिंदी अर्थ भी दिए गए हैं.

हम हिंयां से चट्टी पहन के इ पार से ऊ पार नउके में चप के जाङ. : मैं यहाँ से चप्पल पहन कर इस पार से उस पार जाऊंगा.

हूँआँ नमके हम कलाई का कचौड़ी खाङ.: वहां उतर कर मैं उड़द की कचौड़ी खाऊंगा.

नउके में सुतने का भी है.: नाव में सोने की व्यवस्था भी है.

बाईजी ड्योंठा बनाईस है ऊ बँटे में है.: मिश्रानी ने मठरी बनाई है, वो कटोरदान में है.

बीबीजी सपरिआम, कौंला और बोड़ का राड़ी लामङि.: ननद अमरुद, संतरा, और बेर की राईड़ी लायेंगी.
 
एक ठो खाने का खालो.: एक मिठाई खा लो.

आज कद्दू बूट के दाल का तरकारी बनेगा.: आज घिया चने के दाल की सब्जी बनेगी.

करछुल से निकालोगे की चीमचे से?: करछी  से निकालोगे या चम्मच से?

छाते के खिचड़ी में अम्बल पानी का क्या काम है?:  कमल गट्टे की खिचड़ी में इमली की चटनी क्या जरुरत है?

जीमन होगा तो नाली और गमला  लगेगा.: जीमन होने पर पानी की झारी और तसले की जरुरत पड़ेगी.

With regards,
Jyoti Kothari (N.B. Jyoti Kothari is proprietor of Vardhaman Gems, Jaipur, representing Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry and  adviser, Vardhaman  Infotech , I T Company. He is a Non-resident Azimganjite.)

allvoices