श्रीपुज्य जी श्री जिन विजयेंद्र सूरी जी |
17 व 18 मार्च 2018 को जयपुर में अजीमगंज निवासी प्रतीक बैद की यति दीक्षा श्रीपुज्य जी श्री जिन चंद्र सूरी जी महाराज के कर कमलों से होने जा रही है। इस कार्यक्रम को मुर्शिदाबाद उत्सव जैसा रूप दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शहरवाली समाज के अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति से ही समारोह गरिमापूर्ण बनेगा। अतः सभी से निवेदन है कि पारंपरिक शहरवाली पोशाक चुना हुआ धोती, कुर्ता, पगड़ी पहन कर कार्यक्रम में पधार कर अपनी संस्कृति की गरिमा बढ़ाएं।
(Jyoti Kothari is proprietor of Vardhaman Gems, Jaipur, representing Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry. He is a Non-resident Azimganjite.) www.vardhamangems.com
No comments:
Post a Comment